जलती अंगीठी ने बुझाई चार जिंदगियां, एक कमरे में मिलीं चार लाशें, घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल
आमित शर्मा
महोली- मोहाली के सेक्टर-69 में एक व्यापारी के घर न्यू ईयर पार्टी में कैटरिंग के लिए आए चार लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय उस जब चारों युवक पार्टी के बाद सर्वेंट क्वार्टर में अंगीठी जलाकर सो रहे थे। अंदेशा है कि दम घुटने से चारों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान धर्मपाल सिंह (25), अमित (20) और रजनीश (17) गांव कांसल व द्वारिका (30) मौलीजागरां चंडीगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों शव फेज-छह स्थित सिविल अस्पताल में रखवा दिए हैं। थाना फेज-आठ के एसएचओ शिवदीप सिंह बराड़ ने बताया कि शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण साफ हो पाएगा। इसके बाद पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक सेक्टर-69 स्थित व्यापारी जतिंदर पाल सिंह के घर में मंगलवार को न्यू ईयर की पार्टी थी। ऐसे में एक लोकल कैटरर के माध्यम से धर्मपाल सिंह, अमित, रजनीश और द्वारिका काम के लिए गए थे। सभी ने रात साढ़े 11 बजे तक काम किया। इसके बाद उन्होंने अपने घर भी आने की सूचना दे दी थी।
सूत्रों के मुताबिक इसके बाद धुंध और ठंड अधिक देखकर चारों लोग घर जाने की बजाय कोठी में बने सर्वेंट क्वार्टर में ही रुक गए थे। इस दौरान उन्होंने वहां पर कोयले की अंगीठी जलाकर रख ली। इसके बाद वे सो गए। जब बुधवार सुबह व्यापारी के किसी मुलाजिम ने वहां पर जाकर देखा तो चारों कमरे में बेसुध पड़े थे। इसके बाद चारों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।परिवारों को पता तलाशने में काफी दिक्कत
जब बुधवार सुबह सेक्टर-69 में चारों लोगों की मौत का मामला सामने आया तो किसी को भी इनके पते के बारे में जानकारी नहीं थी। इस पर उस कैटरर से संपर्क किया तो उस व्यक्ति ने उनके दो जानकारों को बुलाया। इसके बाद मृतकों के पते के बारे में पता चला तो परिवार को सूचित किया। हमें एक बार बच्चों का चेहरा तो दिखा दो...
सूचना मिलने के बाद सारे लोगों के परिजन फेज-आठ थाने पर पहुंच गए। इस दौरान परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। उनका कहना था कि पहले उस व्यक्ति को बुलाया जाए जिस व्यक्ति ने उन्हें काम पर बुलाया था। इसके बाद वह कहने लगे कि घटनास्थल दिखाया जाए या फिर बच्चों का चेहरा दिखाया जाए लेकिन उनकी आंखें से आंसू बह रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.