गुरुवार, 9 जनवरी 2020

पीएसीएल कर्मचारी संघ-प्रबंधन की बैठक

पंजाब एलक्लीज़ एंड केमिकल्स लिमिटेड के एक यूनिट को बंद करने के मुद्दे पर मान्यता प्राप्त यूनियन पी.ऐ.सी.एल. कर्मचारी संघ की प्रबन्धन के साथ बैठक


अमित शर्मा


नंगल। नंगल स्थित पंजाब सरकार की उद्योगिक इकाई पंजाब एलक्लीज़ एंड केमिकल्स लिमिटेड के एक यूनिट को बंद करने के मुद्दे को लेकर इकाई की मान्यता प्राप्त यूनियन पी.ऐ.सी.एल. कर्मचारी संघ तथा प्रबन्धन के बीच आज हेड आफिस चंडीगढ़ मीटिंग हुई। मीटिंग के दौरान प्रबन्धन द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि इस यूनिट को बंद करने अथवा चलाने के सभी विकल्प खुले हैं जिस पर अंतिम फैसला बोर्ड आफ डायरेक्टर तथा सरकार का होगा। प्रबंधन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि यूनिट-1 को आधुनिक बनाने का खर्च लगभग 30करोड़ का है जिसे जुटाने के लिए सरकार से चर्चा भी चल रही है। यूनियन द्वारा यह स्पष्ट तौर पर कहा गया कि यह यूनिट भूतपूर्व मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह द्वारा लोगों को रोज़गार देने के लिए स्थापित किया गया था तथा इस यूनिट को बंद करने के किसी भी निर्णय का यूनियन ज़ोरदार विरोध करेगी। ज्ञात रहे कि पी.ऐ.सी.एल. के एक यूनिट जिसमें लगभग 150 से 200 पक्के तथा कर्मचारी कार्यरत हैं, को बंद करने के प्रबन्धन के निर्णय को लेकर यूनियन तथा प्रबन्धन में एक गतिरोध बना हुआ था जिसपर पंजाब विधानसभा स्पीकर के.पी.राणा जी ने यह बयान जारी किया था कि इस यूनिट को कभी बन्द नहीं होने दिया जाएगा। मीटिंग में यूनियन की तरफ से संजय कुमार (प्रधान), नितन कुमार (सचिव) तथा शिव जी सिंह,दिनेश कुमार, राजकुमार सैनी, हरिओम, संजीव सहोड़ तथा शक्ति शरण सिंह शामिल थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम द्वारा कार्यों की समीक्षा बैठक की गई

डीएम द्वारा कार्यों की समीक्षा बैठक की गई  सुशील केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा सम्राट उदयन सभागार में राष्ट्रीय पोषण ...