पत्रकारों की लड़ाई में कूदे सपाई किया प्रदर्शन
एक टीवी चैनल के पत्रकार अजय कुमार की गिरफ्तारी के बाद तूल पकड़ता जा रहा है मामला
कौशाम्बी। एक टीवी चैनल के पत्रकार अजय कुमार की गिरफ्तारी के बाद पत्रकारों के विरोध प्रदर्शन में विभिन्न राजनैतिक दलों ने समर्थन देकर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है जिले में पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन पिछले तीन दिनों से जारी है।जिले के पत्रकार लामबंद है और पुलिस प्रशासन की खबरों का बहिष्कार कर शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने भी पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस आंदोलन में पत्रकार संघ को समर्थन दिया।पत्रकारों के इस आंदोलन में पूर्व में ही कांग्रेस सहित तमाम स्थानीय नेताओं अधिवक्ता संघ ने समर्थन देकर धरना प्रदर्शन किया है पत्रकार संघ के साथ- साथ सपाइयों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पत्रकारों की आवाज को बुलंद किया। सपा ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में पुलिस बेलगाम है और बदले की भावना से आमजनता के साथ- साथ अब पत्रकारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेजने का काम कर रही है। जिस तरह से मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने पत्रकार अजय कुमार के ऊपर शर्मनाक कार्यवाई की है, सपा नेताओ ने कहा कि उससे तो यही प्रतीत होता है। कि इसमें जिले के अफसरों की भी सहमति रही है, तभी तो मंझनपुर कोतवाल उदयवीर सिंह ने उस छेड़खानी के अभियुक्त की झूठी तहरीर पर एक पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है, समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बदले की भावना से की गई पुलिस की इस कार्यवाई पर प्रदेश की योगी सरकार को सीधे जिम्मेदार ठहराया है।
राजकुमार पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.