शनिवार, 11 जनवरी 2020

पत्रकार पर फर्जी मुकदमा,आर-पार की लड़ाई

फर्जी मुकदमा दर्ज करने वाले अधिकारियों से आर- पार की लडाई का एलान


कौशाम्बी। एक टीवी चैनल के पत्रकार अजय कुमार को मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने पकड कर आज अदालत में पेश किया है। जहॉ से उन्हे जेल भेज दिया गया है। पत्रकार पर पुलिस ने अवैध धनादोहन का मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन पुलिस ने पत्रकार पर जो अवैध धनादोहन का मुकदमा दर्ज किया है। वह साजिश से भरा है। इस मुकदमे को जिस बुनियाद पर खडा किया गया है। उस बुनियाद की जड का ही कही पता नही चल रहा है। 


इसके पहले भी कौशाम्बी पुलिस ने करारी क्षेत्र से एक पत्रकार को जेल भेज चुकी है। यह मामला भी फर्जी तरीके से पुलिस ने कहानी गढी थी। जिले में पत्रकारों की कलम और आवाज सरकारी नुमाइंदे दबाने पर लगे हुए हैं। जिससे शासन- प्रशासन का कुव्यवस्था उजागर न हो सके। टीवी चैनल के पत्रकार अजय कुमार को जेल भेजे जाने के मामले में पत्रकारो ने पुलिस प्रशासन की निंदा की है और पत्रकारो ने बैठक कर फर्जी मुकदमा दर्ज करने वाले अधिकारियों से आर- पार की लडाई का एलान किया है। पत्रकारों ने कहा कि सम्पूर्ण प्रकरण भारतीय प्रेस परिषद तक पहुचाया जायेगा।


राजकुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...