कुराली में पटरी से उतरी मालगाड़ी, तो रेलवे अधिकारियों में मचा हड़कंप, मुरम्मत जारी
अमित शर्मा
कुराली-रोपड़। कुराली से गुजरती रेलवे लाइन पर रविवार को दोबारा मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरने से रेलवे विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसकी वजह से कई गाड़ियां आज भी प्रभावित हुईं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे के ट्रैक नंबर दो पर मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से नीचे उतरने के बाद दर्जनों मुलाजिमों ने कई घंटों की कार्रवाई के बाद उसे ठीक किया तो रविवार सुबह ट्रैक नंबर 3 पर फिर से दोबारा मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरने के कारण रेलवे के अधिकारियों के होश उड़ गए। मोरिंडा से रूपनगर को जा रही मालगाड़ी जैसे ही बडाली रोड ट्रैक बदलने वाले कांटे से गुजरी तो एक डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया। इसी दौरान चालक ने रेलगाड़ी को रोक कर बड़ा हादसा होने से बचा लिया। ट्रैक बदलने वाले कांटे से लगभग एक ही जैसी दूरी पर ही जाकर दूसरी बार मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरने पर आशंका जताई जा रही है कि कांटे में कोई तकनीकी खराबी हो सकती है। दोबारा पटरी पर से नीचे उतरे डिब्बे को लेकर रेलवे के अंबाला डिविजन के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए। रेलवे की एआरटी की टीम भी मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। रेलवे के कर्मचारियों की टीम कई घंटे काम में जुटी रही। टीम ने नीचे उतरे डिब्बे को हाइड्रोलिक जैक मशीनों के साथ पटरी पर चढ़ाया। इस दौरान कई रेलगाड़ियां भी बाधित हुईं और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। डीएमआर अंबाला जीएम सिंह ने भी मौके का जायजा लेते हुए जानकारी ली। इस हादसों को लेकर किसी भी अधिकारी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। अधिकारियों ने मीडिया से भी दूरी बनाई रखी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.