शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

पंजाब में 19 को 'शिक्षक पात्रता परीक्षा'

टीईटी परीक्षा: अब 19 जनवरी को होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा, जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड


अमित शर्मा
चंडीगढ़। पंजाब स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) ने पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा को फिर से रद कर दिया है। अब इस परीक्षा को नई तारीख पर आयोजित किया जाएगा। परीक्षा 19 जनवरी को होगी। इसके एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाएंगे। इसके लिए ज्यादा जानकारी बेवसाइट पर परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध करवा दी गई है।


बता दें कि परीक्षा के एडमिट कार्ड 16 दिसंबर को जारी किए गए थे। इस परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2019 को किया जाना था। इस परीक्षा को प्रशासनिक कारणों से रद किया गया है। अब इस परीक्षा का आयोजन पांच जनवरी 2020 को किया जाना था। परीक्षा के रद किए जाने का कारण प्रशासनिक गलतियां बताई जा रही हैं। स्टूडेंट्स को रोल नंबर भी सही तरीके से नहीं मिले। पंजाब स्टेट परीक्षा मुख्य रूप से मल्टीपल च्वाइस सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में प्रत्येक सवाल के चार विकल्प होंगे और इनमें से एक सही होगा। प्रत्येक सही जवाब के लिए एक अंक मिलेगा जबकि गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...