बुधवार, 29 जनवरी 2020

पहाड़ों पर बारिश, बर्फबारी का अलर्ट

पहाड़ों पर आज भी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, सैकड़ों सड़कें बंद


अमित शर्मा


शिमला। नगर। देश के उत्तरी भाग सोमवार की रात और मंगलवार सुबह लगातार बारिश होने के चलते ठंड में कोई कमी होती नजर नहीं आई। इसके साथ ही उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई और राष्ट्रीय राजधानी समेत पंजाब और हरियाणा के मैदानी इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने भारत के उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों के पर्वतीय इलाकों में मंगलवार और बुधवार को बारिश या बर्फबारी होने का अनुमान लगाया। बता दें कि पहाड़ एक बार फिर बर्फ से लकदक हो गए हैं। हिमाचल में मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट के बीच हुई हिमपात से तीन हाईवे समेत प्रदेशभर की 120 सड़कें जबकि 200 छोटे-बड़े रूटों पर परिवहन सेवाएं ठप रहीं। कार स्किड होने से दो की मौत हो गई। उत्तराखंड में चार धाम और धनोल्टी समेत ऊंचाई वाले लगभग सभी क्षेत्रों में हिमपात हुआ।  जम्मू-कश्मीर में कश्मीर घाटी के ऊपरी इलाकों के साथ जवाहर टनल पर बर्फबारी से जम्मू-श्रीनगर हाईवे छह घंटे बंद रहा। दूसरी ओर, बर्फबारी-बारिश के बाद कई इलाकों के तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई जिससे फिर कड़ाके की ठंड बढ़ गई। बिजली-पानी की समस्या बढ़ गई है।
हिमाचल में मनाली, डलहौजी, कुफरी में भारी बर्फबारी के बाद पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में आग गया है। पांच क्षेत्रों का न्यूनतम पारा माइनस में है। लाहौल के मूलिंग पुल के पास हिमखंड गिर गया तो सिरमौर के हरिपुरधार में बर्फ में फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में कार गिरने से जेबीटी शिक्षक समेत दो की जान चली गई। उधर, शिमला पुलिस ने कुफरी-नारकंडा में फंसे 250 लोगोंऔर पर्यटकों को बचाया। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है।  जम्मू में श्री माता वैष्णो देवी भवन, भैरो घाटी सहित त्रिकुटा पहाड़ियों पर बर्फबारी और कश्मीर के पर्वतीय इलाकों में हिमपात से शीतलहर बढ़ गई है। कटड़ा-सांझीछत चॉपर सेवा ठप रही। जवाहर टनल के बाहर बर्फबारी से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग छह घंटे बंद रहा। जोजीला पास पर बर्फबारी से श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल नहीं हो पाया है। जिला राजोरी और पुंछ को कश्मीर से जोड़ने वाला मुगल भी बंद चल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।


वहीं उत्तराखंड में गढ़वाल और कुमाऊं की सभी चोटियां पर सफेद चादर बिछ गई हैं। चमोली में फिर 25 गांव बर्फ से ढक गए हैं। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे और चमोली जिले में बदरीनाथ, जोशीमठ-औली व जोशीमठ-तपोवन-मलारी मार्ग सहित कई सड़कें बाधित हो गई हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...