लोनी तहसील उपजिलाधिकारी महोदय को मन्डोला से लोनी बोर्डर तथा पुस्ता चौकी से खजुरी तक चल रहे ऑटो चालको द्वारा अभद्रता के विषय मे दिया ज्ञापन
गाजियाबाद। प्रदीप गहलोत के द्वारा उपजिलाधिकारी महोदय को ऑटो चालको द्वारा हो रहे अन्य मुद्दों पर ज्ञापन सोपा मन्डोला से लोनी बॉर्डर तथा पुस्ता चौकी से खजुरी तक चल रहे ऑटो चालकों द्वारा अभद्रता का व्यवहार जिसमें बहुत कम मात्रा में ऑटो चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस तथा नाबालिग के द्वारा ऑटो चलाना, ऑटो के कागजात की जांच हो ।तथा इनके द्वारा मनमाना किराया वसूली करना, तेज गति मैं डेग (गाने चलाना) ,स्कूल छुटी समय मैं स्कूल के सामने छात्राओ के साथ बतमीजी करना,अंधेरे का फायदा उठा कर ट्रोनिका सिटी इंडस्ट्री एरिया मैं रात को सवारियों के साथ छीना छपती की जाना,ऑटो को तेज तथा गलत तरीका से ऑटो चलाना ,तथा अन्य ओर भी विषयों के संधर्भ मैं SDM महोदय को ज्ञापन दिया जिसमें इन सभी समस्याओं का माननीय उपजिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया, तथा उपजिलाधिकारी महोदय ने तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया इस मौके पर सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ,जिनमे मुख्य रूप से ,अमित गुज्जर सरदार पटेल सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रवीण बैसोया जिला मंत्री हिन्दू युवा वाहिनी, अभय चौहान नगर अध्यक्ष विहिप ,अनुभव चौहान नगर मंत्री,टीटू गौत्तम देहात विद्यार्थि प्रमुख ,विहिप आशु ठाकुर, सूरज मिश्रा, सुमित पँडित, ललित ,सुमित भारद्वाज ,राहुल जी ,अंशुल पहलवान जी गोसेवक ,दीपेश शर्मा,प्रशांत ठाकुर ,राहुल नागर,धर्मन्द्र बोस, गौरव ,सुशील पटेल, रिंकू गुर्जर,निक्कू पँडित, उज्वल मलिक, बिल्लू ,दशरथ सागर,अमित कटारिया, वीरेंद्र, सागरआदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.