गुरुवार, 9 जनवरी 2020

'ओपन क्वार्टरफाइनल' में पहुंची साइना

नई दिल्ली। भारतीय स्टार बैडमिंटन (Badminton Player Saina Nehwal) खिलाड़ी सायना नेहवाल गुरुवार को मलेशिया ओपन (Malaysia Open) में कोरिया की आठवीं वरीयता प्राप्त एन से यंग को हरा कर क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं हैं। सायना ने एन से यंग को 25-23,21-12 से मात दी। क्वार्टरफाइनल में अब सायना का मुकाबला स्पेन (Spain) की स्टार कैरोलिना मारिन (Carolina Marin) से होगा। मारिन (Carolina Marin) चीन की साई यैन यैन (Cai Yan Yan) को 21-16,21-18 हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंची हैं।


बता दें, सायना ने बेल्जियम की लिएन टान को मात देकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया था। 36 मिनट तक चले इस मुकाबले में सायना ने टान को 21-15, 21-17 से मात दी। उधर, पुरुष एकल मुकाबले में समीर वर्मा टूर्नामेंट से बाहर हो गए।मलेशिया के वर्ल्ड नंबर-14 ली जी जिया ने 33वीं वरीयता प्राप्त समीर को सीधे सेटों में 21-19, 22-20 से हराया। दोनों के बीच अब तक 4 मुकाबले हुए हैं। इनमें भारतीय शटलर को एक मैच में जीत मिली। वहीं, साइना और यंग के बीच अब तक दो मुकाबले हुए। दोनों ने एक-एक मैच जीता है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम द्वारा कार्यों की समीक्षा बैठक की गई

डीएम द्वारा कार्यों की समीक्षा बैठक की गई  सुशील केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा सम्राट उदयन सभागार में राष्ट्रीय पोषण ...