चंडीगढ़ ओएलएक्स पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को साइबर सेल ने धरा
आमित शर्मा
चंडीगढ़! जाली दस्तावेजों पर ठगी करने वाले आरोपी को सिम बेचने वाला भी गिरफतार, पुलिस को दो अन्य आरोपियों की तालाश।
ओएलएक्स पर सामान खरीदने के बहाने भोले भाले लोगों के साथ ठगी करने वाले एक व्यक्ति को साइबर सेल ने पकड़ा है। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने जाली दस्तावेजों पर ठगी करने के आरोपी को सिम बेचा था। साइबर सेल ने दोनों को मनीमाजरा थाना एरिया में साजिशन धोखाधड़ी की धारा के तहत दर्ज हुई एक एफआईआर में गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मथुरा के रहने वाले सोनू और धर्मेंद्र के रूप में हुई है। सोनू ठगी की वारदात को अंजाम देता था जबकि धर्मेंद्र एक दुकानदार है जो उसे जाली दस्तावेजों पर सिम मुहैया करवाता था। वहीं साइबर सेल को अभी दो अन्य लोगों को इस मामले में तलाश है। उनके पकड़े जाने से शहर में कई अन्य ठगी के मामले सामने आ सकते है। .ऐसे की थी ठगी: बताया गया कि मनीमाजरा थाना में 19 दिसंबर को एक एफआईआर दर्ज की गई जिसकी जांच साइबर सेल को सौंपी गई थी। इसमें शांति नगर मनीमाजरा के रहने वाले चंदन पठानिया ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके साथ 7 हजार रुपए की ठगी की गई है। चंदन से बात की गई तो सामने आया कि उन्हें अपना एक फोन बेचना था। जिसके लिए उन्होंने फोन की फोटो को ऑनलाइन शॉपिंग साइट ओएलएक्सपर डाल दिया। इस पर उन्हें एक फोन कॉल आया। कॉलर ने बोला कि वह उनका फोन खरीदने में इच्छुक है। इसके बाद कॉलर ने बोला कि वह उन्हें पेमेंट भेज रहे है। लेकिन उनके पास गेटवे एप के माध्यम से वह पेमेंट कर सकते है। पहले एप डाउनलोड करवाई, फिर की ठगी: चंदन ने आरोपी की बात में आकर एप डाउनलोड कर दी। वह सही तरह से एप को चलाना नहीं जानते थे। इसके बाद आरोपी ने उनसे एप में डिटेल भरवाई और फिर अपने फोन से उन्हें एक मैसेज भेजा। मैसेज यह था कि उसमें चंदन एप्रूवकर रहे थे कि उनके अकाउंट से आरोपी के पास रकम चली जाए। आरोपी ने उसमें सात हजार रुपए भरे थे। इसके बाद जैसे ही चंदन ने उसे एक्सेप्ट किया और उनके अकाउंट से रकम निकल गई। जिसके बाद उन्होंने सूचना पुलिस को दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.