बिलासपुर हादसों से दहला चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे, हुए तीन हादसे
बिलासपुर। प्रदेश में जहां सोमवार से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है तो वहीं राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205- चंडीगढ़-मनाली पर सोमवार और मंगलवार को तीन हादसे हुए। इन हादसों में कई लोग घायल हुए हैं । पहला हादसा सोमवार देर रात छ्डोल व जामली के बीच हुआ जिसमें एक कार नम्बर HP24D-3314 अनियंत्रित होकर सडक से लुढक गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
वहीं, दूसरा हादसा गंभरपुल स्थान के पास हुआ है जिसमें हरियाणा के पर्यटक जो मनाली घुमने जा रहे थे उनकी कार नम्बर एचआर20एएम-5051 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी पैरापिट पर चढ़ गई । गनीमत यह रही कि कार खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई । तीसरा हादसा जामली और गंभरपुल के बीच हुआ है जिसमें एक पिकअप और ट्रक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई है । इस हादसे में सभी लोग सुरक्षित बच गये हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक ओवरटेक कर आ रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.