शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

नवजात शव को कुत्ते ने खाया, शर्मसार

समस्तीपुर। जिले के दलसिंहसराय में गुरुवार को एक बार फिर ममता शर्मसार हो है। जब एक नवजात के शव को कुत्ता नोच-नोच कर खाता दिखा। कुत्ते को नवजात के शव को नोचते देख सड़क से जाती महिलाओं ने जन्म देने वाली अनजान मां को कोसती रही। चारो ओर ममता की शर्मसार होने की चर्चा होती रही। मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल अस्पताल से सटे व्यापार मंडल रोड से रामपुर जलालपुर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे स्थित पोखर में पड़े नवजात शिशु के शव को एक आवारा कुत्ते नोच रहा था। पोखर के बगल से गुजर रहे राहगीरों की जैसे कुत्तों के निवाले पर नजर पड़ी तो उनकी रूह कांप गई। शोर मचाने पर एक कुत्ता नवजात शिशु के शव को मूंह में दबाये व्यापार मंडल की ओर भागा गया। जिससे लोगों में हड़कम्प मच गया। वहीँ लोगों ने पीछा कर कुत्ते को पकड़ने का प्रयास किया तो वह तेजी से भाग कर एक सरसों की खेत में शव को लेकर घुस गया। बता दें कि अनुमंडल अस्पताल रोड में दर्जनों नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित हैं।कचरे के ढेर पर नवजात का शव होने के बाद लोगों ने आशंका जताते हुए कहा कि किसी निजी नर्सिंग होम के संचालक की यह करतूत हो सकता है यह तो जांच का विषय है। वही प्रभारी थाना अध्यक्ष राजा ने बताया कि हमें इस बात की जानकारी नही हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...