बुधवार, 1 जनवरी 2020

नव वर्ष में शिव-मंदिर की नींव रखी

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। नव वर्ष के शुभ आगमन पर लोनी-गाजियाबाद रोड स्थित निर्मला कुंज फेश 2 में सार्वजनिक शिव मंदिर निर्माण हेतु बुधवार को भूमि पूजन किया गया। मन्दिर के लिए भूमि का दान दमेंद्र कुमार जैन द्वारा किया गया । ग्रामीणों ने कहा कि 'देवों के देव महादेव' का कृपा लाभ आस-पास क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों को मिल रहा है। भोलेनाथ पर आस्था रखने वाले भक्तजनों की इच्छा है कि निर्मला कुंज में भव्य शिव मंदिर का निर्माण हो। शिव मंदिर का निर्माण हो जाने पर भोलेनाथ के भक्त, माता एवं बहने पास में ही पूजा-पाठ कर सकेंगे।  आसपास मंदिर न होने के कारण दूर दराज तक पूजा करने के लिए जाना पड़ता है। इस निमित्त मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से वीरेंद्र गुप्ता, हिन्दू जागरण मंच युवा के जिला  अध्य्क्ष प्रेमपाल,रामप्रसाद, नितिन शर्मा,अनिल कुमार,राजेश राय आदि लोग मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...