मंगलवार, 14 जनवरी 2020

नकली नोट छापने वालों ने किए खुलासे

झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ पुलिस ने दो दिन पहले नकली नोट छापने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस पूछताछ में इन युवकों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है। नवलगढ़ सीआई महावीरसिंह राठौड़ ने बताया कि तीनों गिरफ्तार युवकों ने बताया कि उन्होंने नकली नोट बनाना यू ट्यूब पर वीडियो देखकर सीखा था। वहीं पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर स्केनर और प्रिंटर भी जब्त किए हैं। फिलहाल पुलिस अभी भी आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
तीनों आरोपियों ने पूछताछ में किए बड़े खुलासे
नवलगढ़ सीआई महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि तीन आरोपी काफी शातिर है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई बड़े खुलासे किए। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने नकली नोट बनाना यू ट्यूब पर बनाना सीखे थे। आरोपियों ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने साथी धर्मेंद्र की परसरामपुरा स्थित फ्रेंड्स फोटो स्टूडियो में एक 50 रुपए का नोट स्कैन किया और कलर प्रिंटर से नकली नोट छाप लिए। नकली नोट छापने के दौरान उनसे गलती ये हुई कि उन्होंने एक ही नंबर के सारे नोट छाप दिए थे। एक ही सीरिज के नोट छापने के वजह से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने स्कैनर और प्रिंटर भी किए जब्त
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर परसरामपुरा स्थित फोटो स्टूडियो से स्कैनर और प्रिंटर भी जब्त कर लिया है। बता दें कि 11 जनवरी को नवलगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर झाझड़ रोड से धोलाखेड़ा निवासी धर्मेंद्र स्वामी, दिनेश जाट तथा इंद्रपुरा निवासी सुरेश कुमावत को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से 50-50 रुपए के 80 नकली नोट जब्त किए थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'महाकुंभ' के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दी

'महाकुंभ' के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दी  बृजेश केसरवानी  लखनऊ/प्रयागराज। विश्व के सबसे विशाल आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम '...