न नकल करने दूंगा न फेल होने दूंगा ---विधायक चायल
कौशाम्बी। चायल बिधायक संजय कुमार गुप्ता ने बोर्ड परीक्षा को लेकर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के बच्चों के साथ सीधा संवाद करने का निर्णय लिया है। विद्यालयों में कार्यक्रम मिशन बोर्ड परीक्षा 2020 हौसलों की उड़ान को लेकर विद्यालयों में परीक्षार्थियों से वह सीधा संवाद कर रहे हैं इसी कड़ी में शुक्रवार को विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने नूर रजा मेमोरियल इंटर कॉलेज मूरतगंज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 180 परीक्षार्थियों से सीधा संवाद किया और परीक्षार्थियों से कहा कि आज हम सबको शिक्षा की बहुत ही आवश्यकता है। और शिक्षा का एक अपना अलग महत्व है यह वह शिक्षा है। जो अमीर और गरीब के लिए एक ही पाठ्यक्रम है। उन्होंने कहा कि अगर दो और दो चार ही होता है तो चार ही होगा वह चाहे किसी भी दुनिया के विद्यालय में हो बस भाषा अलग अलग हो सकती है। पर हमारी पाठ्यक्रम एक ही होती है। शिक्षकों पर विधायक ने कहा कि शिक्षक एक गुरु होता है। जिस तरह हम परीक्षा के समय शक्ति करते हैं। अगर उसी तरह शिक्षा देने में शक्ति किया जाए तो हमारे बच्चे अच्छे नंबरों से उतीर्ण करेंगे और बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में पूरी ईमानदारी से पढ़ाई करने की आवश्यकता है। बिधायक सजंय गुप्ता ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी चीज है ।जिसे कोई चुरा नहीं सकता शिक्षा के माध्यम से हम किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं। शिक्षा पर टिप्स देते हुए विधायक ने कहा कि हमारी अपनी मातृभाषा के प्रति हमे गर्व करना चाहिए और हमे नकल नही करना है। इसके लिए हमें सेल्फ स्टडी की आवश्यकता है हम सभी को नकल न करने के लिए उतनी ही मजबूती के साथ अपने प्रत्येक विषयो के एक एक अध्यायय के सभी एक एक प्रश्नों की तैयारी करनी है जिससे हमारा रिजल्ट 100℅ आये उसके लिए हमें सेल्फ एसटीडी की बहुत ही आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमारा भविष्य हमारे हाथ में हैं हमारी शिक्षा ही हमारा भाग्य बदल सकता है और शिक्षा एक अमूल्य धन है शिक्षा के क्षेत्र में हमें क्वालीफाई कि नहीं क्वालिफिकेशन के साथ एजुकेटेड भी होना है आप सभी को मेरे इस अभियान में हिस्सा बनना है। जिससे हमें शिक्षा के क्षेत्र में मुकाम हासिल करना है। आप सभी के शिक्षा हेतु मैं आप सभी को एक हेल्पलाइन नंबर भी जल्द उपलब्ध कराऊंगा साथ ही मेरे वॉइस मैसेज से प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे एक कॉल जाएगी जो सुबह आपको प्रतिदिन सेल्फ स्टडी कैसी करनी है। इसके लिए प्रेरित करेगी और इस मेरी महाअभियान में परीक्षा में बैठने वाले अगर किसी परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार की असुविधा हुई तो मेरे हेल्पलाइन नंबर पर मुझे कॉल करके बता सकता है, जिससे मेरी गुप्तचर टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शिक्षा से संबंधित समस्या का निस्तारण करेगी और अगर किसी भी विद्यालय ने नकल के नाम पर बच्चों से धन उगाही का या मानसिक उत्पीड़न का कार्य किया तो उस विद्यालय को ब्लैक लिस्टेड कराने का काम मैं करूंगा इसी के साथ विधायक चायल ने सभी शिक्षक गणों को डायरिया उपहार में दिया जिसमें शिक्षकों के लिए संदेश कि लिखा गया कि हमारी बच्चों के प्रति क्या क्या प्राथमिकताएं हैं, और परीक्षार्थियों को को भी एक डायरी विधायक श्री गुप्ता ने देते हुए कहा कि सभी बच्चों को प्रतिदिन की तैयारी का समय चार्ट बनाकर इसमें नोट भी करना है।
ज़ैगम अब्बास
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.