नगर निगम चंडीगढ़ के खिलाफ युवा कांग्रेस का चक्का जाम
अमित शर्मा
चंडगढ। नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा वाल्मीकि जयंती पर शोभा यात्रा के उपलक्ष पर लगाये गये बैनरों पर लगभग 68 लाख के जुर्माने व नगर निगम के कर्मचारी गुरुचरण सिंह को नोकरी से निष्कासित करने पर चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के महा सचिव जनु मालिक के नेतृव में आज डड्डूमाजरा डपिंग ग्राउंड के बाहर नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया युवा काँग्रेस कारकर्ताओ ने नगर निगम की गाड़ियों को अंदर जाने से रोका व चक्का जाम किया इसी बीच युवा कार्यकर्ताओं से पुलिस की धाकमुक्की भी हुई। उसके बाद युवा कांग्रेस के युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर मलोया थाने ले जाया गया व् कुछ घंटे हिरासत में रखने के बाद छोड़ दिया गया। इस मौके पर चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने पूर्व मेयर व नगर निगम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों में शहर में इस तरह के बैनर आदि बहुत पहले से लगते आये है कभी भी इस तरह का जुर्माना व करवाई नही हुई लेकिन मेयर की बदले की भावना के कारण इतना कुछ हुआ है शोभा यात्रा में मेयर को मुख्य अतिथि ना बनाने के कारण मेयर इस तरह की घटिया हरकत करेंगे उम्मीद नही थी मेयर शायद भूल रहे है वो भी उसकी वाल्मीकि समाज से है जिस समाज के भगवान वाल्मीकि जी की शोभायात्रा के बैनर लगे थे और जिस गुरुचरण पर बदले की भावना से उन्हें निष्कासित किया गया है वो भी वाल्मीकि समाज से है। अध्यक्ष लव कुमार ने कहा पूर्व मेयर राजनीति की रोटियां सेकने के लिए हर वक्त अपने उसी समाज का इस्तेमाल करते है व अपने आपको समाज का पैरोकार बनते है लेकिन आज इस तरह के वाक्य ने ये साबित कर दिया है कि मेयर अपने समाज को वोट बैंक तक ही समझते है अन्यथा इस तरह का वाक्य ना होता। नगर निगम जल्द से जल्द इस जुर्माने को वापिस ले और गुरुचरण सिंह को बहाल करें।महासचिव जानू मलिक, आशीष गजनवी, दीपक लुभाना, जिला उपाध्यक्ष उमेश कुमार (जैपी), जिला महासचिव सुखदेव सिंह, वार्ड अध्यक्ष आशु चौधरी, शानू खान, कुलविंदर टीता, मीडिया समन्वयक विनायक बंगिया आदि युवाओं को गिरफ्तार किया गये व उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.