राणा ओबराय
हरियाणा में नए सिरे होगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं ब्लाक अध्यक्ष की नियुक्तिः कुमारी शैलजा
चण्डीगढ़। हरियाणा कांग्रेस में नये सिरे से जिलाध्यक्ष की नियुक्तियों को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है। इसके लिए कांग्रेस ने जिला स्तर पर बैठकों का दौर शुरु कर दिया है। वहीं बड़े स्तर पर भी कांग्रेस में संगठन की मजबूती के लिए तैयारियां शुरु कर दी है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति होगी। कुमारी सैलजा ने बताया कि जिला स्तर पर टीम गठित करने के लिए रुपरेखा तैयार कर ली है। उन्होंने बताया कि इस बार जिलाध्यक्षों के लिए सूची बंद कमरे में नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं के बीच होगी। वहीं कार्यकर्ताओं के बीच से ही एक को जिलाध्यक्ष चुना जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उन्ही कार्यकर्ताओं को बनाया जाएगा जो कर्मठ और लगातार पार्टी के लिए जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जिला और ब्लॉक स्तर पर टीमें गठित की जा रही है। संगठन की मजबूती के लिए लंबे समय से जुड़े कार्यकर्ताओं को तव्वज्जों दी जाएगी।
सैलजा ने बताया कि तीन लोगों का पैनल बनाया जा रहा है जिसमें जिलाध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चा होगी। वहीं इसमें सभी की सहमति होनी जरुरी है। इसके लिए पूर्व सीएम हुड्डा समेत बड़े दिग्गज नेताओं की भी सहमति के बाद लिस्ट जारी की जाएगी। हालांकि इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने साफ कर दिया था कि चुनाव लड़ने वाले नेताओं को जिलाध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा। संगठन में पद केवल उन्ही नेताओं को मिलेगा तो संगठन के लिए हमेशा के लिए काम करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.