तीतरों। तीतरों पुलिस ने अवैध असला के साथ वे कुख्यात बदमाश मुकीम काला की पैरवी कर रहे उनके पिता मुस्तकीम को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है मुस्तकीम के खिलाफ कैराना कोतवाली में पहले भी दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज है दरअसल आपको बता दें कि मुस्तकीम कुख्यात बदमाश मुकीम काला के पिता है जो काफी लंबे समय से जेल में बंद है मुकीम काला कैराना-कांधला में पलायन का गुनहगार गैंगस्टर मुकीम काला अब खुद खौफजदा है। जेल की सलाखों के पीछे हैं। खौफ से रंगदारी का काला साम्राज्य खड़ा करने वाले मुकीम काला को जेल की सलाखों के पीछे भी रहकर अपना बदमाशी का खौफ बनाना चाह रहा है। आपको बता दें कि एनकाउंटर के डर से पूर्व में कुछ दिन पहले जेल से बाहर आने के लिए इंकार कर दिया था मामूली सी बात पर लोगों को बेरहमी से कत्ल करने वाले मुकीम काला ने जेल की दहलीज लांघने से इन्कार कर दिया है। एक के बाद एक साथियों के एनकाउंटर से वह इस कदर सहम गया है कि उसने न्यायालय में पेशी पर आना बंद कर दिया है। खुद को बीमार बताकर वह जेल की चाहरदीवारी के पीछे दुबक गया है। की माह से मुजफ्फरनगर, शामली समेत किसी भी कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हुआ है।
गैंगस्टर मुकीम काला को एसटीएफ ने साबिर के साथ नोएडा से गिरफ्तार किया था। मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना पुलिस ने मुकीम काला को बाद में जेल भेजा था। मुजफ्फरनगर जेल से गैंग संचालित करने की शिकायत पर जेल अधिकारियों ने मुकीम को जौनपुर जेल भेज दिया था। बाद में उसे महाराजगंज जेल स्थानांतरित किया गया। फिलहाल मुकीम हरियाणा के यमुनानगर जेल में बंद है। उसका करीबी महताब काना भी इसी जेल में है। इसी मुकीम काला की पैरवी कर रहे उनके पिता मुस्तकीम को अवैध तमंचा 312 बोर के कारतूस के साथ मुखबिर की सूचना पर तीतरों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद पुलिस ने प्रेस वार्ता में बताया कि मुस्तकीम मुकीम काला के पिता है मैं उनकी पैरवी भी कर रहे हैं मुस्तकीम के खिलाफ कैराना कोतवाली में दर्जनों आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है थाना तीतरों प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय की टीम में जिन्होंने मुस्तकीम को गिरफ्तार किया है उप निरीक्षक बलवान सिंह कांस्टेबल रामपाल राठी प्रवीण कुमार एवं दीपक कुमार ने मुखबिर की सूचना पर मुस्तकीम को गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल कर पाई है मुस्तकीम पुत्र जहूर निवासी जहानपूरा थाना कैराना बताया है इस घटना का खुलासा सीओ गंगोह अजय कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान किया है मुस्तकीम पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.