मुस्लिम समाज ने किया CAA का समर्थन
अविनाश श्रीवास्तव
गाजियाबाद। विधानसभा लोनी स्थित कासिम विहार कालोनी मे नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 CAA के संबंध मे भाजपा नेता पं ब्रह्ममेश तिवारी ,पूर्व सभासद जीतू भाई ने सभी समुदाय के संभ्रांत लोगों की बैठक की। जिसमे बताया गया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 मे 31 दिसम्बर 2014 तक पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बाग्लादेश से आए हुए, अल्पसंख्यक समाज के हिन्दू, सिख,ईसाई, बौद्ध,पारसी,जैन समुदाय के लोगों को जो शरणार्थी शिविरों मे रह रहे है। उन्हे नागरिकता देने का कानून हैं। इस कानून से भारत के किसी भी वर्तमान नागरिक चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो, इसाई हो या अन्य कोई हो। किसी पर भी यह अधिनियम लागू नहीं होता। तो नागरिकता क्यों छीनेगी? यह भ्रम फैलाना कि यह कानून देश के नागरिकों पर असर डालेगा। केवल विपक्ष एवं देश विरोधी तत्वों द्वारा देश को तोड़ने का एक कुत्सित प्रयास है। इस कानून के संबंध में एक एक झूठा प्रचार यह भी है कि यह तीनों देशों में से आए किसी भी मुसलमान को नागरिकता नहीं देता क्योंकि वास्तव में वैध रूप से आवेदन करने और नागरिकता संबंधी अन्य शर्तों को पूरा करने पर 2014 से अब तक सैकड़ों लोगों को भारत की नागरिकता दी गई इसमें एक प्रमुख नाम अदनान सामी जो प्रसिद्ध गायक भी हैं को भारत की नागरिकता दी गई। भारत देश वसुधैव कुटुंबकम का पोषक रहा है और इस देश मे हर समाज को आगे बढने और जीवनयापन के समान अधिकार दिए हैं लेकिन कुछ देश विरोधी तत्व अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेकने के लिए आमजन को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं इसलिए हम सभी समाज को एकजुट होकर इस भ्रम को मिटाने के लिए घर घर जाकर लोगो को इस संबंध मे सही जानकारी देकर भ्रमित होने से रोकना है।
इस बैठक मे नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 की पृष्ठभूमि ,इतिहास, प्रचारित भ्रम,एवम् सत्यता जानने के लिए पत्रक भी वितरित किए गए और देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को इस कानून को लागू करने के लिए समर्थन मे हस्ताक्षर अभियान और बधाई पत्र भी लिखे जाएंगे।
इस बैठक मे सभी बिंदुओं पर खुलकर चर्चा की गई जिसके बाद मुस्लिम समाज ने भी इस अधिनियम का स्वागत किया और मान्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सराहना की।
इस बैठक मे प्रमुख रुप से विपिन कसाना,असगर भाई,अजीत गुर्जर,आस मोहम्मद,इरफान, सहित दर्जनों संभ्रांत लोग उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.