शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

मतदाता सूची में गड़बड़ी, सपा का धरना

बृजेश केसरवानी


स्नातक निर्वाचन की मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी को लेकर सपा प्रत्याशी डॉ मान सिंह यादव ने पार्टी जनों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय के सामने दिया धरना
धरना प्रदर्शन के बाद ए डी. एम. प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन
दस हज़ार मतदाताओं का नाम प्रकाशित सूची से ग़ायब ह़ोने का लगाया आरोप


इलाहाबाद। झांसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में भारी अनियमित्ता को लेकर सपा प्रत
याशी डॉ मान सिंह यादव ने पार्टी जनों के साथ आज जिला कचहरी स्थित निर्वाचन कार्यालय के सामने धरने पर बैठे  l इस बीच सपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने अपने हाथों में मतदाता सूची में की गई गड़बड़ी से उल्लिखित नारे लिखी तख़तियों को लहराते हुए नारे लगाते रहे l धरना प्रदर्शन के दौरान धरना स्थल पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री विजय शंकर दुबे को सपा प्रत्याशी डॉ मान सिंह यादव ने मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत की।


डॉ मान सिंह ने बताया कि जिन लोगों ने मतदाता सूची में शामिल होने के लिए अपना आवेदन तहसीलों में जमा किया था और फ़ार्म पूरी तरह से भरा हुआ था तथा उसकी प्राप्ति रशीद भी मिली है उनके नाम भी मतदाता सूची में शामिल नहीं है l यह संख्या लगभग दस हजार से अधिक है l इतना ही नहीं जिनके नाम दर्ज भी है ज्यादातर लोगों के ब्लाक, बदला है l नाम पते गलत होने पर लोंगो को भटकना पड़ेगा और अंततः मतदान करने से वंचित रह जाएंगे l डॉ मान सिंह ने ज्ञापन के साथ हजारों की संख्या में साक्ष्य भी सौंपे l जिस पर अपर जिलाधिकारी श्री विजय शंकर दुबे ने मौके पर ही सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री बाजपेयी को  इन शिकायतों को दूर करने के लिए कहा l तब जाकर धरना समाप्त हुआ l
धरना प्रदर्शन के दौरान सर्व श्री कृष्णमूर्ति सिंह, सैयद इफ्तेखार हुसैन,पंधारी यादव, डॉ रामकरन निर्मल, डॉ एस. पी. सिंह पटेल, दूधनाथ पटेल, सुरेश यादव, दान बहादुर सिंह मधुर,सै० मो० अस्करी,चन्द्र शेखर चौधरी , नाटे चौधरी, रवींद्र यादव, संजू यादव, , सुशील यादव एडवोकेट, प्रदीप यादव, हृदय मौर्य, आर. एन. यादव,मशहद अली खाँ, किताब अली, संतलाल वर्मा, दिनेश यादव, अंबिका यादव, रूप नाथ यादव एडवोकेट, बृजेश यादव, आदि नेतागण मौजूद थे l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...