शनिवार, 18 जनवरी 2020

मंत्री ने दिखाया दम, एसडीओ सस्पेंड

राणा ओबराय

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिखाया दम, धन्यवादी दौरे के दौरान एडीओ को किया सस्पेंड

चण्डीगढ़। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शुक्रवार को अपने हलके के धन्यवादी दौरे के दौरान किसानों की शिकायत पर काम में कोताही बरतने पर एक एडीओ को निलंबित कर दिया। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा किसान हितेषी सरकार है। किसानों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी साथ ही सब्जियों का नुकसान होने पर भरपाई के लिए जल्द बीमा योजना शुरु की जाएगी। आपको बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल हलके के दौरे कर ग्रामिणों द्वारा जीत दिलाकर विधानसभा पहुंचाने पर धन्यवाद कर रहे हैं। वहीं इस दौरे के दौरान ग्रामिणों की समस्याएं भी सुन रहे हैं। साथ ही कृषि मंत्री अपने विभाग व सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। अपने दौरों के दौरान शुक्रवार के कृषि मंत्री को ढाणी ढोला के किसानों ने एडीओ सोमबीर द्वारा कोताही बरतने की शिकायत मिली। जिसके बाद मंत्री ने एडीओ सोमबीर को निलंबित कर दिया। वहीं अपने संबोधन में कृषि मंत्री ने कहा कि मेरा प्रयास है कि लोहारू हलका प्रदेश से सभी हलकों में सबसे आदर्श हलका बने। उन्होने कहा कि मैं चाहता हूं कि यहां हर किसी का काम बिना किसी की सिफारिस के, बिना रिश्वत के और नेताओं के चम्मचों के बिना होता रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...