मंगलवार, 28 जनवरी 2020

मणिकर्ण घाटी में 9 फरवरी को जनमंच

मणिकर्ण घाटी में जनमंच अब 9 फरवरी को


अमित शर्मा


कुल्लू। मणिकर्ण घाटी की कुल 13 ग्राम पंचायतों बरशैणी, शाट, मणिकर्ण, कसोल, जरी, पुंथल, ब्राधा, पीणी, तलपीणी, रतोचा, जलुग्रां, चैंग और मलाणा की जनसमस्याओं की सुनवाई के लिए आयोजित किया जाने वाला जनमंच कार्यक्रम अब 2 के बजाय 9 फरवरी को होगा। उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि मणिकर्ण घाटी की इन 13 पंचायतों के निवासियों से शिकायतें आमंत्रित कर ली गई हैं। ये जनशिकायतें संबंधित पंचायत कार्यालयों में दर्ज की जा रही हैं। पंचायत कार्यालयों में प्राप्त जनशिकायतों को संबंधित विभागों को प्रेषित किया जा रहा है। जनमंच से पहले ही जनशिकायतों के निवारण के लिए प्री-जनमंच भी आयोजित किए जा रहे हैं। 28 जनवरी को शाट सब्जी मंडी में ग्राम पंचायत शाट, पीणी, तलपीणी और मलाणा के लिए प्री-जनमंच लगाया जाएगा। 29 जनवरी को पंचायत घर जलुग्रां में ग्राम पंचायत रतोचा, जलुग्रां और चैंग के निवासियों के लिए प्री-जनमंच होगा। उपायुक्त ने घाटी की 13 ग्राम पंचायतों के बाशिंदों से जनमंच एवं प्री-जनमंच कार्यक्रमों का लाभ उठाने की अपील की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...