मंगलवार, 7 जनवरी 2020

मकान दिलाने के बहाने, हिंदू बता कर ठगा

पीडित बोला मकान दिलाने के बहाने पांच ठगों ने दिया अंजाम मकान हिन्दू का बताकर किया बैनामा, जांच में निकला मुस्लिम महिला का 


अरविंद सिसौदिया। 


नानौता। प्रोपर्टी डीलर बनकर पांच ठगों ने मिलकर दिल्ली निवासी एक युवक से धोखाधडी कर चार लाख रूपए की रकम हडपते हुए फर्जी तरीके से एक मकान का बैनामा कर दिया। जांच के दौरान उक्त मकान किसी और का पाएं जाने पर बैनामा लेने वाले युवक के होश उड गए। पीडित ने थाने पर नामजद तहरीर देकर पांचों ठगों पर रिपोर्ट दर्ज कर कारवाई की मांग की है। उधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। 
दिल्ली निवासी शुभम् पुत्र श्यामलाल ने बताया कि वह अब काफी समय से नानौता में रह रहा है। उसको एक मकान खरीदना था, जिसके लिए नगर व क्षेत्र के पांच ठगों ने अपने आप को प्रोपर्टी डीलर बताते हुए उसको एक हिन्दू व्यक्ति के नाम से मकान दिखाया और विश्वास दिलाया कि उक्त मकान में किसी प्रकार का कोई झगडा या फसाद नहीं है। जिनकी बातों पर विश्वास करते हुए उसने उक्त मकान का सौदा 4 लाख रूपए में कर लिया। पीडित का आरोप है कि इन ठगों द्वारा आपस में जालसाजी व धोखाधडी करते हुए फर्जी तरीके से अपने साइन कर एक सप्ताह पूर्व मेरे नाम बैनामा कर दिया। मेरे द्वारा बैनामे के दौरान दिया गया 4 लाख का चैक बैनामे के बाद इन लोगों द्वारा वापस लेकर मुझसे नकद रकम प्राप्त कर ली गई। इसके बाद जब बैनामा लेकर वह नगर पंचायत में नामदर्ज कराने के लिए पंहुचा तो पता लगा कि उक्त मकान तो पहले से ही किसी मुस्लिम महिला के नाम दर्ज है। जिसके बाद पीडित के पैरों तले की जमीन निकल गई। पीडित ने इस धोखाधडी में शामिल सभी ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कारवाई की मांग की है। उधर इस संबध में थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। यदि नामजद लोगों पर आरोप सही पाएं जाते है तो उनके खिलाफ कानूनी कारवाई अमल में लाई जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...