अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत बार बार बुलाने पर डॉक्टर नहीं आया
अमित शर्मा
ऊना। शनिवार को क्षेत्रीय अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मृतक महिला की पहचान सुनीता देवी निवासी बीहड़ू के रूप में हुई है। परिजनों ने गाइनिस्ट पर लापरवाही के आरोप दागे हैं। हालांकि मौके पर मौजूद अस्पताल स्टाफ ने परिजनों को समझाने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन परिजन हंगामा करते रहे। परिजनों ने शव को लेने से इंकार करते हुए महिला का टांडा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराने की मांग भी रख दी है। माहौल को तनावपूर्ण देखते हुए पुलिस को बुलाना पड़ा और अस्पताल में पुलिस के काफी जवान तैनात कर दिए गए हैं।
परिजनों का आरोप है कि चार दिन पहले तक चिकित्सक ने नॉर्मल डिलिवरी होने की बात की थी, लेकिन शनिवार को अचानक साइजेरियन करने की बात कह दी। शनिवार को ऑपरेशन के बाद प्रसूता को वार्ड में भेज दिया गया, लेकिन इसके बाद कोई जांच नहीं की। महिला को ऑपरेशन थियेटर से वार्ड में शिफ्ट भी कर दिया गया, लेकिन इसके बाद किसी ने महिला की सुध नहीं ली। इस बीच महिला की तबीयत बिगड़ी और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। प्रसूता की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर दिया और डॉक्टर पर ऑपरेशन में लापरवाही बरतने के आरोप जड़ दिए। इतना ही नहीं प्रसूता की मौत का समाचार सुनकर डंगोली गांव से काफी लोग अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे। ग्रामीणों ने महिला का शव लेने से इंकार कर दिया और शव का पोस्टमार्टम टांडा मेडिकल कॉलेज में करवाने की मांग अस्पताल प्रशासन के समक्ष रखी। ग्रामीणों के तेवर देखकर पुलिस ने मोर्चा संभाला और काफी पुलिस बल अस्पताल में तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस शव को टांडा मेडिकल कॉलेज लेकर जाने की तैयारी में है। परिजनों का आरोप है कि यदि डॉक्टर समय रहते उन्हें बता देते तो वे डिलिवरी के लिए सुनीता को कहीं अन्यंत्र लेकर चले जाते। उधर, संबंधित चिकित्सक से फोन पर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन चिकित्सक ने फोन रिसीव नहीं किया।
क्या कहते हैं एसएमओ
अस्पताल के एसएमओ डॉ. रामपाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले को शांत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और परिजनों को आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की इच्छा के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम टांडा मेडिकल कॉलेज में ही करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शव को टांडा भेजने की व्यवस्था कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.