शनिवार, 4 जनवरी 2020

महंगाईः सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

किच्छा। किच्छा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किच्छा में प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के प्रतीकात्मक पुतले को आग के हवाले किया। कांग्रेस के किच्छा नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं ने नगर के महाराणा प्रताप चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने कहा कि रसोई गैस-पेट्रोल-डीजल व प्याज के बढ़ते दाम से आम जनता परेशान हो गई है और महंगाई के चलते आम जनता का जीना दुश्वार हो गया है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर महंगाई पर लगाम लगाने में नाकाम साबित होने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा देने की भी मांग की। कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र सरकार उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने की दिशा में काम कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता बंटी पपनेजा ने विरोध में साइकिल पर गैस सिलेंडर रखकर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु व डॉ गणेश उपाध्याय, हाजी इकबाल अहमद, धनीराम, फरियाद शाह, बंटी पपनेजा, फजील खान, विनोद कोरंगा, नारायण बिष्ट, जगरूप सिंह गोल्डी, अब्दुल रशीद जक्कू, मोहम्मद आरिफ, निर्मल सिंह हंसपाल, जाकिर हुसैन, मोहम्मद खालिद, दानिश अहमद आदि मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...