पटना। जल-जीवन-हरियाली अभियान के साथ नशा मुक्ति, बाल विवाह रोकथाम एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान के तहत आज पूरे बिहार में विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनायी गयी। प्रदेश में करीब सवा चार करोड़ से अधिक लोगों ने 11.30 बजे से 12 बजे तक मानव कतार बनाया गया।
हार्ट अटैक से शिक्षक की मौत
लेकिन मानव श्रृंखला के दौरान दरभंगा में एक शिक्षक की मौत हो गई। मृतक शिक्षक की पहचान मोहम्मद दाऊद के रूप में की गयी है जो उर्दू विद्यालय के शिक्षक थे। घटना दरभंगा के केवटी थाना इलाके के रनवे में हुई। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शिक्षक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। बता दें कि दरभंगा में 468 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई थी। आपको बता दें कि पटना में मानव श्रृंखला का मुख्य आयोजन पटना के गांधी मैदान में किया गया, जहां सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने मानव श्रृंखला में हिस्सा लिया। इनके अलावा सरकार के आला अधिकारियों का दल भी एक दूसरे के हाथ जोड़ कतारबद्ध हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.