सोमवार, 27 जनवरी 2020

मां ने 2 माह की बच्ची को गटर में फेंका

कोलकाता। मां का नाम आते ही ममता की एक लहर दौड़ जाती है। लेकिन कोलकता शहर के बेलियाघाटा इलाके में एक मां ने अपनी ही बच्ची की हत्या कर ममता को शर्मसार कर दिया। घर से लापता दो महीने की बच्ची का शव एक गटर से बरामद किया गया है। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बच्ची की मां को उसकी कथित तौर पर हत्या करने और शव को गटर में फेंकने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।


अधिकारियों ने दावा किया कि मां प्रसव के बाद तनाव से पीड़ित थी, जिसके चलते उसने बच्ची की हत्या कर दी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मां के, एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बच्ची के अपहरण की शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने रविवार को मामले की जांच शुरू की थी। आईपीएस अधिकारी ने कहा, महिला बार-बार बयान बदल रही थी। हमने उससे कई घंटे तक पूछताछ की जिसके बाद उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। ऐसा प्रतीत होता है कि वह गंभीर तनाव से पीड़ित थी जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...