मुंबई। बिग बॉस में इन दिनों माहिरा शर्मा और पारस छाबडा काफी सुर्खियों में हैं। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही है। हालांकि पहले माहिरा यही कहती थीं कि उनके परिवार में अफेयर के लिए पर्मिशन नहीं है। अगर कभी उनका बॉयफ्रेंड बना तो उनके घरवाले उनका घर से निकलना बंद कर देंगे। लेकिन घर में कुछ दिन रहने के बाद माहिरा और पारस की दोस्ती हुई और फिर दोनों धीरे-धीरे एक दूसरे के क्लोज आ गए।
अब फैमिली वीक पर सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले बिग बॉस के घर में आएंगे। माहिरा की मां भी घर में आएंगी और यहां आने के बाद वह पारस से भी बात करेंगी। शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें माहिरा की मां घर में आती हैं। इस दौरान वह पारस से भी मिली और कहती हैं कि क्या वो उनपर चिल्लाएं। इसके बाद वह पारस की गर्लफ्रेंड के बारे में भी बात करती हैं। वह कहती हैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड आकांक्षा कितनी खूबसूरत लड़की है। इसके तुरंत बाद वह फिर पारस से कहती हैं कि माहिरा को किस ना करें। इस दौरान माहिरा अपनी मां को देख रही होती हैं और पारस के चेहरे पर स्माइल होती है।
माहिरा ने किया था किस करने से मना तो पारस ने कहा, मजे पूरे लेती है…
अभी बीते एपिसोड में माहिरा, पारस को किस करने से मना करती हैं। पारस, लेकिन कहते हैं कि वो तभी उनके पास से जाएंगे जब वह उन्हें किस करने देंगी। माहिरा गुस्से में कहती हैं कि एक दिन पारस के लिप्स कट कर देंगी क्योंकि वह पारस के किसिंग हैबिट से परेशान हैं। इसके बाद पारस, माहिरा से कहते हैं कि वह खुद ही बता दें कि उन्हें उनके साथ कैसा बिहेव करना चाहिए। लेकिन इसी बीच पारस, माहिरा से कह देते हैं, ‘मजे पूरे लेती है’। पारस के इस स्टेटमेंट को सुनकर माहिरा को गुस्सा आ जाता है और वह पारस को कहती हैं कि वह उनसे रिस्पेक्ट से बात करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.