रविवार, 19 जनवरी 2020

लखनऊ: असहनीय सर्दी का सितम जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। रविवार को सुबह लखनऊ समेत कई शहरों में दिन की शुरुआत आसमान में छाये बादलों से हुई। बदली के कारण कोहरा तो नहीं पड़ा, लेकिन गलनभरी सर्दी ने लोगों को घरों में दुबकाये रखा। दोपहर तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए, जिसके न्यूनतम पारा गिरकर 08 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, वहीं अधिकतम तामपान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की है। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. जेपी गुप्ता के मुताबिक, अगले 24 घंटों में ठंड से राहत नहीं मिलने वाली।मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, बहराइच, लखीमपुर खीरी और गोरखपुर समेत आसपास के कई भागों में गरज के साथ हल्की बौछारें गिरने की संभावना है। इस दौरान चलने वाली तेज हवायें तापमान को और गिराएंगी। मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी राज्यों के कई इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। वहीं, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों में शीतलहर का कहर जारी रहेगा। बारिश भी हो सकती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...