शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

कोई फर्क नहीं, 5 साल नाटी डालेंगेः ठाकुर

अगले 5 साल भी हम ही नाटी डालेंगे, हमें फ़र्क नहीं पड़ता: सीएम


अमित शर्मा


शिमला। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि नाटी तो मैं डालूंगा ही आपने डालनी है तो हमारे साथ आइये। नाटी कोई मुद्दा नहीं है यह हमारा डांस है और मैं खेत पहाड़ियां हूं इसलिए नाटी तो मैं डालूंगा ही। चाहे किसी को आपत्ति हो या न हो। मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। हम खुद को नाटी से अलग नहीं कर सकते। तंज कसते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी हम सिर्फ 5 साल नाटी नहीं डालेंगे बल्कि इसके बाद 5 साल फिर नाटी डालेंगे। जिस तरह से विरोधी सब देख रहे हैं वैसे ही देखते रहेंगे। कांग्रेस के जो कुछ लोग इन्वेस्टर मीट को लेकर लोगों को बरगलाने वाले बयान बाजी मीडिया में कर रहे हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जो कांग्रेस पार्टी ने इन्वेस्टर मीट की है उसके बारे में उनका क्या विचार है। अब तो पंजाब सरकार ने भी जिस तरह से हिमाचल में मीट हुई है उसी तरह की मीट करवाने का मन बना लिया है। इसके लिए वह हिमाचल में हुए मीट की आंकड़े जुटाएं जा रहे हैं। मैं उन्हें भी न्योता देना चाहता हूं अगर उनके पास प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए कोई प्रपोजल है तो वो भी लेकर आए हम उनके साथ में पूरा सहयोग करेंगे। सरकारी तंत्र में हर किसी को नौकरी मिल जाना आज के दौर में संभव नहीं है, इसलिए हम हिमाचल में प्रयास कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा निजी क्षेत्रों में अच्छी नौकरियां हमारे युवाओं को मिले ताकि वह आराम से अपने जीवन बसर कर सकें। मंत्री पर सरकार मेहरबान! IPH मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धर्मपुर पहुंचे। यहां उन्होंने मंत्री को बधाई देने के साथ-साथ कई घोषणाएं भी की। मंत्री औऱ उनके बेटे रजत की पीठ थपथपाते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि महेंद्र सिंह ने अलग-लग दलों से चुनाव लड़कर गिनीज़ बुक में नाम दर्ज करवाया है। अपने भाषण में उन्होंने स्पष्ट किया कि महेंद्र सिंह ठाकुर प्रदेश में बेहतरीन काम कर रहे हैं औऱ उन्हें हमेशा अपने क्षेत्र की चिंता रहती है। महेंद्र सिंह ठाकुर जैसा नेता कहीं नहीं मिल सकता। उनके बेटे और युवा मोर्चा के महामंत्री रजत ठाकुर की तारीफ करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि वे भी अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के मसलों को जनता के बीच लेकर जाएं। जो बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है उसे जनता के सामने साफ किया जाए। मुख्यमंत्री की ये तारीफ़ एक ओर से IPH मंत्री औऱ उनके बेटे का बचाव करने वाला था। महिला कर्मचारियों के साथ बदसलूकी पर जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें मंत्री का बेटा रजत सरेआम धोंस दिखाता पकड़ा गया था। इसके साथ ही और भी कई मामलों में मंत्री के बेटे पर सवाल उठते रहे हैं। लेकिन सरकार ने पहले भी कोई कार्रवाई करने के बजाय उन्हें क्लीन चिट्ट दी थी औऱ अब एक बार फ़िर मुख्यमंत्री ने उनकी चढाई की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर' का श्रृंगार

'हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर' का श्रृंगार  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले अयोध्या की तर्ज पर बड़े हनुमा...