गुरुवार, 2 जनवरी 2020

खुलेआम लेकर घूम रहे है अवैध हथियार

अतुल त्यागी 


हापुड़। कानून का खुलेआम उड़ा मजाक, युवक खुलेआम हवा में अवैध हथियार देसी तमंचे को हवा के अंदर लहराते नजर आए। साल के शुभ अवसर पर, कानून का खुलेआम उड़ाता मजाक, युवक खुलेआम हवा में अवैध हथियार देसी तमंचा लहराता हुआ। हापुड़ पुलिस का नहीं है इस युवक को बिल्कुल भी खौफ। आखिरकार नए वर्ष के शुभ अवसर पर पुलिस प्रशासन को दी, एक युवक ने खुली चुनौती। अवैध देसी हथियार को खुलेआम हवा के अंदर लहराते हुए, जनपद हापुड़ के अंदर नए साल के शुभ अवसर पर सभी व्यस्त हैं।  मगर हापुड़ क्षेत्र के सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ एक सोशल मीडिया पर फोटो वायरल, युवक का अवैध देसी हथियार के साथ हुआ सोशल मीडिया पर फोटो  हुआ वायरल, खुलेआम देसी तमंचे को लेकर नए साल के शुभ पावन अवसर पर कानून को दी गई खुली चुनौती युवक के द्वारा आखिर क्यों, इस युवक को नहीं है हापुड़ पुलिस का बिल्कुल भी को खुलेआम देसी तमंचे को लहरा रहा है हवा के अंदर , अवैध देसी हथियार के साथ, आखिर नव वर्ष के शुभ अवसर पर, वह भी एक कानून के साथ बड़ा खिलवाड़ आखिर कब होगी इस युवर कार्यवाही, मामला जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र का बताया जा रहा है, अब देखने वाला भी चाहिए बन चुका है की सिंभावली पुलिस कितने समय के अंदर  इस युवक को कर पाती है गिरफ्तार जिसने खुलेआम दी है कानून को चुनौती वह भी अवैध असले के साथ खुलेआम फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ देसी तमंचे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...