सोमवार, 13 जनवरी 2020

खुले आसमान के नीचे बिताते कड़ाके की ठंड

संजीत कुमार


जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर के कुनकुरी में कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे जिंदगी गुजार रहे एक पहाडी कोरवा की संदिग्ध मौत हो गई, प्रशासन ठंड से मौत की बात से इंकार कर रहा है जबकि मृत पहाड़ी कोरवा की पत्नी सुनीता बाई मौत की वजह को ठण्ड बता रही है।
बताते चलें कि जशपुर जिले के कुनकुरी नगर पंचायत क्षेत्र में एक पहाड़ी कोरवा की संदिग्ध मौत हो गई है , मृत पहाड़ी कोरवा की पत्नी की माने तो ठण्ड लगने से ही उसकी मौत हुई है। पहाड़ी कोरवा यदु का पूरा परिवार घूम घूम कर मधुरस बेचता है और शाम में कुनकुरी ग्रोटो लाइन खेल मैदान में खुले आसमान के नीचे रात गुजारता है। दरअसल पहाड़ी कोरवा बगीचा क्षेत्र का रहने वाला है पिछले एक माह से कुनकुरी आया हुआ था।
वीडियो रिपोर्ट देखें-



गुरुवार की रात पहाड़ी कोरवा के पेट में अचानक दर्द उठा जिसके बाद उसकी पत्नी ने पहाड़ी कोरवा को दर्द की दवाई दी और पहाड़ी कोरवा दवा खा कर सो गया लेकिन सुबह ठण्ड से उसका शरीर अकड़ गया था , उसकी पत्नी का कहना है की सुबह पूरा शरीर ठंडा पड़ गया था, जिसके बाद उसकी सिकाई आग से कर रहे थे, लेकिन देखते देखते उसने पत्नी की आँखों के सामने ही दम तोड़ दिया, वहीं आसपास के लोग भी मौत की वजह ठंड को ही मान रहे है। ग्रामीणों का कहना है की इतने ठण्ड में खुले आसमान के नीचे  किसी की भी मौत हो सकती है।
पहाड़ी कोरवा की मौत के मामले में कुनकुरी एसडीएम रवि राही का कहना है की उसकी मौत ठण्ड से नहीं बल्कि बीमारी से हुई है। वही कुनकुरी एसडीएम यह भी मान रहे है की कुनकुरी क्षेत्र में ठण्ड बहुत है। ठण्ड से बचाव के लिए चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गई है। वहीं पुलिस भी इस पहाड़ी कोरवा की मौत की वजह बीमारी ही बता रही है। आश्चर्य की बात ये भी है पुलिस ने मृतक पहाड़ी कोरवा के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया और उसके शव को दफना दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की...