विशिष्ट शर्मा
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की सहाडा तहसील के कोशिथल मे विगत 10-15 दिनों से सर्दी का सितम चरम सीमा पर होने से शिमला कि बर्फानी सर्दी का अहसास करा दिया।गांव के युवा पीढ़ी व बच्चे, महिला, बुजुर्गो का सर्दी से बेहाल हो गये व अलाव ही एकमात्र सहारा हैं। पुरा दिन जगह जगह अलाव, धुणी ताप कर सर्दी के कहर से बचने का जतन कर रहे। अच्छी खासी धूप से तापमान में वृद्धि होकर 14 डिग्री सेल्सियस से 19 डिग्री सेल्सियस तक रहा। सर्दी के कारण खानपान में भी दाल ढोकले, मक्का की रोटी, तिलहन का तेल का क्षेत्र में उपयोग बढ गया। इससे कोशिथल के कान्या कि डीमांड बढ गई। नववर्ष पर कोशिथल के कान्या खिलाकर कोशिथल के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामवासी एक दुसरे को व परिवार के रिस्तेदारो को नववर्ष की बधाइयां दे रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.