अतुल त्यागी
हापुड़। नववर्ष की शुरुआत पर मोटर चोरों की बल्ले-बल्ले, बहादुरगढ़ पुलिस को मिली मोटर चोरों की खुली चुनौती, आखिर नववर्ष की शुरुआत पर मोटर चोरों की बल्ले-बल्ले, बहादुरगढ़ पुलिस को मिली खुली चुनौती मोटर चोरों की, आखिर क्यो चार ट्यूवैलौं के ताले तोडकर मोटर केबिल और कृषि उपकरण पर किया हाथ साफ। जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ क्षेत्र के गांव आलमनगर में जहां ग्रामीण नये साल का जश्न मना रहे थे वहीं चोर किसानों की ट्यूवैलौं के ताले तोडकर माल पर हाथ साफ कर रहे थे। बुद्ववार की सुबह जब किसान योगेन्द्र पुत्र रेशपाल आलमनगर खेत पर पहुंचा तो ट्यवैल का ताला टूटा देख हैरान रह गया और देखा कि उसकी बिजली की मोटर और सामान भी चोर ले गये जिसकी सूचना जब गांव में लगी तो अन्य किसान भी अपनी ट्यूवैलौं पर पहुंचे और.देखा कि एक के बाद एक यानी चार ट्यूवैलौं पर जिनमे योगेंद्र, बृजपाल ,रनपाल तीन आलमनगर और बिजेन्द्र पुत्र रामभूल शंकराटीला की ट्यूवैलौं से मोटर चोरी कर ले गये चोर।योगेंद्र पुत्र रेशपाल निवासी आलमनगर किसान ने बताया कि पुलिस को सूचना फोन पर दे दी है पुलिश मौके पर जांच को आ रही है जिसके बाद थाना शिकायत पत्र देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.