पंजाब: खली की एकेडमी के रेसलर को पीटकर 31 हजार छीने, हमले में पहलवान का सिर फटा
अमित शर्मा
जालंधर। हरियाणा के भिवानी जिले के बड़ालू गांव का रहने वाला है घायल पहलवान।जालंधर के जंडूसिंघा-धोगड़ी रोड पर एटीएम से पैसे निकालने के दौरान वारदात। जालंधर में दिलीप सिंह राणा उर्फ दि ग्रेट खली की सीडब्ल्यूई एकेडमी के पहलवान को घायल कर 31 हजार रुपए की लूट का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि यहां एटीएम से पैसे निकालने को लेकर पहलवान और इलाके के कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो गया। स्थानीय युवकाें ने पहलवान पर हमला कर पैसे छीन लिए। यह आरोप खुद खली ने लगाया है। पुलिस नेघायल पहलवान के बयान भी दर्ज किए हैं। बहरहाल, पुलिस ने विपिन नाम के स्थानीय युवक और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। घायल पहलवान की पहचान हरियाणा के भिवानी जिले के बड़ालू गांव के दिनेश कुमार पुत्र राजेश के रूप में हुई है। 16 जनवरी की रात दिनेश अपने साथियों के साथ एचडीएफसी के एटीएम से पैसे निकलवाने गया था। यहां इलाके के विपिन और उसके साथी भी पैसे निकलवाने आए थे। एटीएम में ट्रांजेक्शन देर से हो रहा था।जिस कारण उनका दोस्त पास के दूसरे एटीएम चला गया। इसी बीच दो युवक एटीएम में आए और उसके साथ गाली-गलौच करने लगे। जब विरोध किया तो इनमें से एक युवक ने हाथ में पकड़ा स्टील का डोलू दिनेश के सिर पर मार दिया। इसी बीच दोस्त भी आ गया।एटीएम से निकाले गए पैसे भी लूट ले गए: हमलावरों ने दिनेश के दोस्त से भी मारपीट कीऔर 31 हजार रुपए लूट लिए। यह पैसे वह एटीएम से निकालकर लाया था। हमले में रेसलर का सिर फट गया। उसके दोस्तों ने उसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया।जंडूसिंघा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रघुनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस ने विपिन और उसके साथियों के खिलाफ धारा 323, 324, 34, 379, 427 केतहत केस दर्ज किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.