गुरुवार, 16 जनवरी 2020

खाई में गिरी कार, 5 लोगों की मौत 1 घायल

देहरादून। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर साकनीधार के पास वाहन दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र में कोहराम मच गया है।बता दें कि, पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सेंट्रो कार UK138214 देहरादून से रुद्रप्रयाग की ओर जा रही थी। जब वह देवप्रयाग से करीब पंद्रह (15) किलोमीटर पहले साकनीधार के पास पहुंची, तभी अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रोपवे बनाकर घायलों व मृतकों को किसी तरह रेस्क्यू कर बाहर निकाला। वहीं गंभीर रुप से जख्मी एक महिला को एम्स ऋषिकेश में पहुुंचाया गया है। कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। कार में दो पुरुष, तीन महिला और एक लड़की सवार थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...