रविवार, 26 जनवरी 2020

'केवल हिंदुस्तानी' 'विश्लेषण'

71वा गणतंत्र दिवस भोपाल समेत देशभर में धूमधाम से मनाया गया।
शेख़ नसीम 


 हमारे देश का संविधान दिवस आज पूरे उत्साह और हर्षोउल्लास के साथ पूरे देश मे मनाया गया आज कोई न हिन्दू था न मुसलमान न सिख था और न ईसाई आज हर एक देशवासी सिर्फ और सिर्फ हिन्दोस्तानी था। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आज चारो तरफ से भारतीयता में डूबी हुई थी सुबह से ही स्कूलों के बच्चे हाथों में तिरंगा थामे स्कूलों की तरफ जा रहे हैं भोपाल के सभी स्कूल और कॉलेज के अलावा चौराहों सरकारी दफ्तरों अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों पर राष्टगान के साथ ही झंडावंदन किया गया और भारत की आन,बान और शान का प्रतीक तिरंगा लहराया गया।


राजधानी भोपाल का हर नागरिक चाहे वो किसी भी मज़हब और धर्म का क्यों न हो आज भारतीय होने के नाते देश का गुणगान और  हिन्दोस्तान ज़िंदाबाद जैसे देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाकर अपने भारतीय होने का सबूत पेश कर रहा था। कहीं हाथों में तिरंगा लिए रैली निकाली गई तो कही ब्लड डोनेशन केम्प लगाए गए कही गरीबो को भोजन और मिठाई वितरित की गई तो कही कम्बल बांटे गए। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लाल परेड ग्राउंड पर तिरंगा फहराया था और कमलनाथ सरकार में मंत्री और विधायकों ने अपने अपने निवास तथा क्षेत्र में तिरंगा फहराया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...