शनिवार, 18 जनवरी 2020

केजरीवाल पर टिकट बेचने का आरोप

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र और इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिये जाने से नाराज आम आदमी पार्टी (आप) विधायक आदर्श शास्त्री कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 10 से 20 करोड़ रुपए लेकर टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस में शामिल होने के मौके पर आदर्श शास्त्री ने कांग्रेस महासचिव और दिल्ली प्रभारी पी सी चाको और प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की मौजूदगी में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मोटी रकम लेकर दिल्ली विधानसभा का टिकट बेच रहे हैं। आप ने इस बार द्वारका से कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के पुत्र विनय मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है। विनय हाल ही में आप में शामिल हुए थे। आदर्श शास्त्री ने केजरीवाल पर ‘तानाशाह’ और आप विधायकों को ‘टुच्चा’ बोलने का आरोप भी लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री का लोकतांत्रिक मूल्यों में कतई विश्वास नहीं है। उन्होंने टिकट बेचने का कारोबार खोल रखा है। आप विधायक ने कहा,“पिछले विधानसभा चुनाव में जिसे मैंने 70 हजार वोटों से हराया, उसके पुत्र को 10 करोड़ रुपए में टिकट बेच दिया गया।”  यह पूछे जाने पर कि टिकट नहीं मिलने पर यह आरोप लगाया जा रहा है तो आदर्श शास्त्री ने कहा, “मैं टिकट नहीं मिलने पर आरोप नहीं लगा रहा हूं, पार्टी मेरे स्थान पर किसी आप कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाती तो कोई दु:ख नहीं हाेता, किंतु टिकट बेचने से मैं बुरी तरह आहत हूं।” उन्होंने कहा कि केजरीवाल को जनता की भलाई से कोई लेना देना नहीं है, वह केवल वोट बैंक की राजनीति करते हैं। मुख्यमंत्री ने नागिरकता संशोधन कानून(सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रर (एनसीआर) पर एक भी शब्द नहीं कहा और चुप्पी साधे रखी। वह जामिया और जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रों के साथ हुई घटना पर भी मौन साधे रहे। गौरतलब है कि बदरपुर से विधायक एन डी शर्मा ने भी मुख्यमंत्री पर करोड़ो रुपए लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया था। उन्हे इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है और बदरपुर से इस बार कांग्रेस से हाल ही में आप में शामिल हुए राम सिंह नेताजी को उम्मीदवार बनाया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...