रविवार, 19 जनवरी 2020

केजरीवाल ने लांच किया 'गारंटी कार्ड'

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अगले महीने चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों के लिए अनोखा गारंटी कार्ड जारी किया है। आम आदमी पार्टी ने अपना गारंटी कार्ड लॉन्च किया है जिसका नाम है ‘केजरीवाल का गारंटी कार्ड’। इसे खुद पार्टी के मुखिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च किया है। इस गारंटी कार्ड में दिल्ली के लोगों के लिए चौबीसों घंटे बिजली और हर महीने बीस हजार लीटर मुफ्त पानी सहित तमाम कामोंं की गारंटी दी गई है।


केजरीवाल ने गारंटी कार्ड के जरिये लोगों को गारंटी दी कि वे हर रोज पीने का पानी दिल्लीवालों को मुफ्त में उपलब्ध कराएंगें। इसके साथ ही सभी के बच्चों को ग्रेजुएशन तक क्वालिटी एजुकेशन दिल्ली सरकार दिलाएगी। भले ही वो सरकारी या प्राइवेट स्कूलों में सरकार कराए। उन्होने कहा कि सरकार बनने पर इन कामों की गारंटी देंगे जबकि पार्टी अपना मैनिफेस्टो अलग से जारी करेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...