जांजगीर-चांपा। हम सभी देशवासी अनेक जयंती मनाते हैं। गंगा अवतण दिवस से लेकर बाल्मीकि जयंती तक अनेक अनादिकालीन महापुरुषों एवं मातृशक्ति के जन्मदिवस को बड़ी धूमधाम के साथ मनाते आ रहे हैं लेकिन जिस माता ने परम ब्रह्म परमात्मा भगवान श्री रामचंद्र को अपने गर्भ में 9 महीने तक धारण किया उस कौशल्या माता की जयंती देश में कहीं पर भी देखने को प्राप्त नहीं होता। इसके लिए कोई निर्धारित तिथि भी हम सबके बीच में नहीं है। इसलिए महंत रामसुंदर दास के मन में यह भाव आया कि क्यों न ऐसी पहल की जाए जिसमें देश के विद्वान, धर्माचार्य, ज्योतिषाचार्य से लेकर सभी विद्वत्जन जो धर्म के प्रति आस्था रखते हैं वे शोध करके यह निर्धारित करें कि माता कौशल्या का कोई निश्चित जन्मतिथि हम सबके बीच में प्राप्त हो जाए जिसके द्वारा हम सभी भारतवासी मिलकर उस निर्धारित तिथि को माता कौशल्या की अवतरण दिवस के रूप में बड़े धूमधाम के साथ मना सके। आपकों बता दें कि दूधाधारी मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त ने महाराज दशरथ की पटरानी एवं प्रभु श्री रामचंद्र की माता कौशल्या देवी की जन्मतिथि के सही निर्धारण करने वाले विद्वानों के लिए ग्यारह लाख रुपए नगद पुरस्कार प्रदान कर उसे विशेष सम्मान पत्र से सम्मानित करने की घोषणा की है। इसके लिए यह निर्धारित किया गया है कि विद्वानों की प्रविष्ठियां 31 जनवरी सन 2020 तक प्रति महंत रामसुंदर दास, दूधाधारी मठ, पुरानी बस्ती, रायपुर के पते पर पहुंच जाना चाहिए। इसके लिए बकायदा 78049 22620 तथा 7974 921 927 दूरभाष नंबर भी प्रदान किया गया हैं। इसके पूर्व प्रविष्टि की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2019 थी जिसे बढ़ाकर 31जनवरी सन 2020 की गई है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर कि इतनी प्राचीन कालीन घटनाओं का निर्धारण किस आधार पर होगा? राजेश्री महन्त ने कहा कि हम महर्षि वाल्मीकि , महर्षि गौतम, विश्वामित्र, गुरु वशिष्ट की जयंती मनाते आ रहे हैं। यह सब लगभग समकालीन हैं। जब इन सब की जयंती का निर्धारण इस देश में किया जा चुका है तो उस माता के जन्म का भी निर्धारण विद्वानों के शोध के प्रतिफल स्वरूप होगा जिसने परम ब्रह्म परमात्मा को अपने गर्भ में धारण किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया सुनील श्रीवास्तव किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.