शनिवार, 18 जनवरी 2020

कटौती के बाद एसबीआई का झटका

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को एफडी (Fix Deposit)की ब्याज दरों दरों में कटौती करने के बाद एक और झटका दिया है। खबर है कि अब आरडी (RD)यानी रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit)के ब्याज (Interest) पर भी ग्राहकों को कम मुनाफ़ा मिलेगा। क्योंकि FD की ही तरह बैंक ने RDपर ब्याज दरों में कटौती कर दी है। ऐसे में अब ग्राहकों को रिकरिंग डिपॉजिट पर पहले के मुकाबले 0.15 प्रतिशत कम ब्याज दिया जाएगा।


इससे पहले 1 से 10 साल की अवधि वाले आरडी खाते पर ब्याज दरें 6.25 फीसदी से घटकर 6.10 फीसदी हो गई हैं। बता दें, आरडी आम लोगों के लिए निवेश कर पैसे जोड़ने का सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है। इसमें एक निश्चित काल के लिए कुछ रकम देनी होती है फिर अवधि के खत्म होते ही आपको ब्याज मुनाफे के साथ पैसे वापस मिल जाते हैं। गौर हो इससे पहले SBI ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों में 0.15 फीसदी की कटौती की है। यह कटौती एक से 10 साल तक की एफडी पर 10 जनवरी से लागू कर दी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...