रविवार, 12 जनवरी 2020

करोड़ों शरणार्थियों को मिलेगा लाभ

रुद्रपुर। देश भर में नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होने से पड़ोसी देशों से धार्मिक उत्पीड़न का शिकार होकर भारत में शरण लेने वाले करोड़ों शरणार्थियों को लाभ मिलेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट ने जिला मुख्यालय पर पार्टी द्वारा आहूत एक जनसभा को संबोधित करते हुए उक्त उद्गार प्रकट किये हैं। महानगर के बीचोंबीच स्थित अम्बेडकर पार्क में भट्ट के पहुंचने पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष को शॉल ओढ़ाकर एवं तलवार भेंट कर स्वागत किया। अपने संबोधन में भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में देश के सामने कई दशकों से मुंहबायें खड़ी विभिन्न समस्याओं को धीरे-धीरे दूर करने का काम किया जा रहा है। नागरिकता संशोधन अधिनियम को दूरगामी प्रभाव वाला बताते हुए उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर देश के एक वर्ग विशेष को भड़काने का आरोप लगाया। प्रदेश अध्यक्ष ने स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में हिन्दू, सिख समेत अल्पसंख्यकों की संख्या में भारी गिरावट पर चिंता जताते हुए कहा कि कांग्रेस ने जहां समस्याओं को टालने का काम किया तो वहीं मोदी सरकार ने अपने छह साल के कार्यकाल में ही अनेक साहसिक फैसले लेकर जता दिया कि भाजपा वोटबैंक की राजनीति के बजाय देशहित को सर्वोपरि रखती है। सांसद भट्ट ने राम मंदिर, तीन तलाक, धारा 370 के मुद्दों पर भी मोदी सरकार को ऐतिहासिक फैसला लेने वाला बताया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...