शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

कासिम की मौत का बदला लेंगेः अली

अमरीका से कासिम की मौत का बदला लिया जाएगा- अली खोमेनी
   
कच्चे तेल के दामों में 4 फीसदी तक की उछाल: 69.16 डालर प्रति बैरल हुआ


बगदाद। अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास अमेरिकी सेना के हवाई हमले में ईरान समर्थित कुद्स फोर्स के चीफ जनरल कासिम सुलेमानी व अन्य 7 कमांडरों के मारे जाने के बाद ईरान ने चेतावनी दी है कि अमरीका से इसका बदला लिया जाएगा। ईरानी नेता अली खोमेनी ने कहा है कि अमरीका से इसका कड़ा बदला लिया जाएगा। ईरान के टाप कमांडरों की आपात हाईलेवल मीटिंग बुलाई गई है।


इस हमले के बाद एकदम से कच्चे तेल के दामों में 4 फीसदी तक की उछाल आ गई है। कच्चा तेल प्रति बैरल 69.16 डालर तक पहुंच गया है। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंम ने ट्वीट किया है कि कासिम सुलेमानी सैकड़ों हत्याओं का जिम्मेदार था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...