सगाई समारोह से लौट रहा था परिवार, हादसे में बच्चे समेत दो की मौत
अमित शर्मा
कुरुक्षेत्र। लाडवा-कुरुक्षेत्र मार्ग पर दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में एक कार के चालक और तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं दूसरी कार में सवार एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार गांव सूरा से सगाई समारोह से वापस अपने घर लौट रहा था। घायलों को कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी गंभीर हालत बताई गई है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक कार चालक ओवर टेक करने का प्रयास कर रहा था। जांच अधिकारी सुरेश ने बताया कि बारना निवासी कुलदीप सिंह अपनी पत्नी कविता, पांच वर्षीय बेटी रितिका, तीन वर्षीय पुत्र अतुल व 18 वर्षीय पूनम के साथ गांव सूरा से सगाई समारोह से वापस लौट रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.