बुधवार, 8 जनवरी 2020

कार से टक्कर 6 लोगों की मौत 4 घायल

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़  के दंतेवाड़ा  जिले में मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। बारसूर-गीदम रोड पर एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई है। इस भयानक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। तो वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।बेहतर इलाक के लिए सभी को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि कार काफी स्पीड में थी। मोड पर आकर कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। बारसूर – गीदम रोड पर राम मंदिर के आगे ये हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिकनिक मनाने आए थे सभी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह जगदलपुर और दंतेवाड़ा से युवक-युवतियों का ग्रुप बारसूर पिकनिक मनाने निकला था। शाम को सभी वापस जगदलपुर की ओर निकले थे। इसी दौरान बारसूर – गीदम रोड पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। कहा जा रहा है कि हादसे के वक्त एसयूवी में तकरीबन 10 लोग सवार थे। सभी की उम्र 18 से 20 साल बताई जा रही है। फिलहाल किसी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...