शनिवार, 18 जनवरी 2020

कांग्रेस ने 68 उम्मीदवार किए फाइनल

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly election) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने 70 सीटों के लिए 68 कैंडिडेट्स (Candidates) के नामों पर मुहर लग गई है। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में बाकी बची दोनों सीटों पर भी कैंडिडेट्स के नाम तय कर दिए जाएंगे। जबकि कुछ ही देर में सूची भी जारी हो सकती है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस का राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ गठबंधन हुआ है।


संभावना जताई जा रही है कि शनिवार को कांग्रेस के 66 और आरजेडी के 4 सीटों के कैंडिडेट्स के नाम भी फाइनल हो जाएंगे। इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 70 विधानसभा सीटों में से 57 सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम का एलान किया था। बीजेपी के 57 कैंडिडेट्स के नाम वाली की पहली लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी गई है। बीजेपी दिल्ली चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि 11 एससी, चार महिलाएं शामिल है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...