तारिक सिद्दकी।
रामपुर मनिहारान। नागरिक संशोधन विधयेक के विरोध के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। मुख्य मस्जिदों के पास पुलिस बल तैनात किया गया और कोतवाली प्रभारी स्वयं नगर भ्रमण करते रहे। नागरिक संशोधन विधयेक को लेकर रामपुर मनिहारान में किसी तरह का कोई हंगामा नही हुआ लेकिन पुलिस प्रशासन पूरी तरह चाक चैबन्द रहा।जुमा की नमाज के मद्देनजर मुख्य मस्जिदों के आस पास सुरक्षा व सतर्कता की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश रोडिया स्वयं नगर में भृमण करते रहे।सभी मस्जिदों में शान्तिपूर्वक जुमा की नमाज सम्पन्न होने तक पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। कोतवाली प्रभारी उमेश रोडिया ने कहा कि रामपुर मनिहारान की जनता शांतिप्रिय और समझदार है।लेकिन पुलिस इस बात को लेकर भी सतर्क है कि कोई बाहरी व्यक्ति यहाँ का माहौल बिगाड़ने की कोशिश न कर सके।उन्होंने कहा कि पुलिस अच्छे और सच्चे लोगों को पूरा सम्मान करती है लेकिन असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी निगाह रखनी पड़ती है।उन्होंने कहा कि सुरक्षा और शांति की दृष्टि से पुलिस बल अपनी जिम्मेदारी का पालन कर रहा है और यह सामान्य बात है।इंस्पेक्टर उमेश रोरिया ने नगर की जनता से इसी प्रकार शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की है। इस दौरान एस आई सुरेश कुमार,एस आई महेंद्र सिंह,एस आई पवनदीप शर्मा, एचसीपी साहब सिंह, अरुण खोखर आदि पुलिस बल मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.