गुरुवार, 2 जनवरी 2020

जिले में दिन-दहाड़े दूसरी हत्याः आक्रोष

हल्द्वानी। भीमताल रोड पर सलडी के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब स्कूटी सवार दो युवकों ने दिन दहाड़े एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक युवक की पहचान बनभूल पुरा निवासी नाजिम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नाजिम एक महिला के साथ बाइक से हल्द्वानी की तरफ आ रहा था। इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवकों ने चंदा देवी चौकी के पास नाजिम को कनपटी पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। 15 दिन के भीतर जिले में दूसरी दिनदहाड़े हत्या की वारदात से पूरा जिला थरथरा गया घटना की खबर सुनते ही मौके पर एसएसपी सुनील कुमार मीणा पूरी फोर्स के साथ पहुंचे। घटनास्थल की बारीकी से निरीक्षण के बाद एसएसपी ने एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव , एसपी नैनीताल राजीव मोहन सहित एसओजी टीम को मामले की छानबीन के लिए लगाया गया है , फिलहाल पुलिस टीम काठगोदाम से लेकर भीमताल तक के सभी बड़े पॉइंट पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एसएसपी सुनील कुमार मीणा के अनुसार जल्द घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। वहीं सूत्रों के अनुसार यह पता चल रहा है कि मामला आपसी रंजिश का है जिसमें प्रेम प्रसंग का मामला भी शामिल है गौरतलब है कि 15 दिन पूर्व ही हल्द्वानी शहर में दिनदहाड़े भूपी पांडे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था उसके बाद शहर की आबोहवा में अभी शांति फैली भी नहीं थी कि दूसरे हत्या की वारदात में नैनीताल जिले को हिला कर रख दिया है।


हल्द्वानी भीमताल मार्ग पर चंदा देवी के जंगल में गोली मारकर युवक की हत्या के मामले में पुलिस युवक के साथ घटना के समय मौजूद महिला से पूछताछ कर रही है। पुलिस को संदेह है कि महिला से पूछताछ में हत्यारों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग सकते हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बनफूल पुरा निवासी यह महिला पिछले 15 सालों से मारे गए युवक नाजिम के साथ प्रेम संबंध में थी। 2 वर्ष पूर्व उसका विवाह हो गया था और 28 नवंबर 2019 को नाजिम का विवाह भी यूपी के रामपुर के टांडा क्षेत्र की रहने वाली युवती से हुआ था। आशंका जताई जा रही है के विवाह के बाद भी नाजिम और उसकी पूर्व प्रेमिका के बीच संपर्क लगातार बना हुआ था। नाजिम के बड़े भाई राजू के अनुसार नाजिम हल्द्वानी के एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान में काम करता था। अमूमन वाह अपने पास दो मोबाइल रखता था। राजू के अनुसार आज सुबह लगभग 11:15 बजे नाजिम स्कूटी पर निकला था। उधर नाजिम के साथ मौके पर उपस्थित युवती के अनुसार नाजिम और वह चंदा देवी के जंगल में सड़क के किनारे बैठे थे कि अचानक एक युवक उनके पास आया और उसने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी इस पर नाजिम में उसका विरोध किया। युवक ने फोन करके दो अन्य युवकों को बुला लिया तीनों ने मिलकर नाजिम के साथ गाली गलौज की और उसकी पिटाई भी कर दी। इन्हीं में से एक युवक ने रिवाल्वर निकालकर नाजिम पर गोली दाग दी। मिल रही जानकारी के अनुसार गोली नाजिम के कनपटी पर लगी है नाजिम के साथ पाई गई महिला ने ही नाजिम के बड़े भाई राजू को फोन करके घटना की जानकारी दें। इसके बाद राजू और उनके अन्य परिजन चंदा देवी के जंगल में और गंभीर रूप से घायल नाजिम को हल्द्वानी लेकर आए। पुलिस सूत्रों के अनुसार नाजिम का एक बड़ा फोन मौके से बरामद नहीं हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस को महिला द्वारा सुनाई गई कहानी मे असलियत कम ही नजर आ रही है फिर भी पुलिस उससे पूछताछ में लगी है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...