जेवर साफ करने के बहाने शातिर सोना चोर दबोचे
अमित शर्मा
अम्बाला। पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, हरियाना पुलिस से. के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा अपराधियो पर लगातार कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा एक महिला से ज्वैलरी साफ करने के बहाने सोने की ज्वैलरी लेकर फरार होने के मामले मे एक आरोपी को काबू कर लिया है । पकडे गए आरोपी की पहचान बब्लू शाह पुत्र विपीन शाह वासी मंगल बाजार जिला कटिहार बिहार के रूप मे हुई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सैक्टर-15 निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 17 जनवरी को डयूटी पर थे । दोपहर के समय दो लडक़े गली में सोना-चांदी व बर्तन साफ करवाने की आवाज लगा रहे थे । आवाज सुनकर उनकी पत्नी ने लडक़ों को बुलाया और चांदी का कड़ा साफ करवाया । जिसके बाद आरोपी लडक़ों ने उनसे कहा की आप सोने की ज्वैलरी भी साफ करवा लो । आरोपियों के कहने पर महिला ने दो सोने की अंगुठियां व एक जोड़ी टॉप्स साफ करने के लिए दे दिये । जिसके बाद आरोपियों ने एक कटोरी में पानी लिया जिसमें केमिकल व हल्दी डाल कर गर्म करने को कहा । गर्म होने के बाद पानी का रंग पीला हो गया । उसके बाद आरोपियो ने उन्हे उसमे ज्वैलरी डालने को कहा और कहा की एक घंटे बाद ज्वैलरी को निकालन लेना तथा यह कह कर वहां से फुर्र हो गये । एक घंटे बाद महिला जब कटोरी से ज्वैलरी निकालने लगी तो उसमें दो सोने की अंगुठियां व एक जोड़ी टॉप्स गायब थी । दोनों आरोपियों लडक़े महिला की ज्वैलरी लेकर फरार हो गये थे । जब शाम को महिला के पति घर पर आये तो उसने सारी आप बीती अपने पति को बताई । जिसके बाद राजेश कुमार ने सैक्टर-15 पुलिस चौंकी में शिकायत दर्ज करवाई । पुलिस ने राजेश की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्यवाही करते हुए आरोपी बब्लू शाह को रामगढ़ से विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश कर एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.