कोशांंबी। जिला अधिकारी महोदय मुख्य विकास अधिकारी श्री इंद्र सेन सिंह द्वारा हरि झंडी दिखा कर किया गया 7वी आर्थिक गणना कि शुरुवात।
बताते चले कि पहले आर्थिक गणना का कार्य अध्यापको द्वारा कराया जाता था ,किन्तु इस बार की आर्थिक गणना का जिम्मा भारत सरकार ने सूचना एवं प्रद्योगिकी मंत्रालय के अधीन चल रहे csc के माध्यम से कराने का निर्णय लिया है। इसी के तहत जनपद में कार्य रत csc सेंटरो के वी एल ई को जिला अधिकारी मदोय ने हरी झंडी दिखा कर इसका शुभारंम्भ किया,एवं साथ मे यह भी निर्देश दिया कि गणना का कार्य सही एवं तय समय सीमा में पूर्ण किया जाए।इस मौके में मुख्य विकाश अधिकारी ,जिला अर्थ , सांख्यिकीय अधिकारी एवं जिला एवं सूचना विज्ञान अधिकारी उपस्थित रहे। सी एस सी जिला प्रबंधक श्री सर्वेश कुमार एवं चंद्र कुमार ने बताया कि वी एल ई एवं उनके प्रगणक को ट्रेनिंग दी जा चुकी है ,एवं इस बार की आर्थिक गणना में जिओ टैग्गिंग के साथ ही साथ टाइम स्टंप्पिंग भी है। जिससे कोई भी प्रगणक गलत कार्य करता है तो उसका तुरंत पता चल जाएगा।।इनके द्वारा किया गया सर्वे पूर्णतः गोपनीय है और सबमिट करने के बाद यह डेटा दुबारा नही देखा जा सकेगा।इस मौके पर अनेको सुपरवाइजर एवं उनके प्रगणक उपस्थित थे।
मक्खन लाल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.